जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन फेल :-सुनिल राय

युवा राजद उपाध्यक्ष सुनील राय

छपरा/जनादेश

युवा राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुनील राय ने कहा कि संविधान बचाओ यात्रा को परिवार बचाओ यात्रा के रूप मे कहने वाले राज्य सभा के सांसद आरपी सिंह जी आपको बोलने का अधिकार नहीं है। अपने मुखिया नितीश कुमार से पूछिए, जिनको जनता ने हमारे पार्टी से गठबंधन करने के बाद बहुत विश्वास से उनको मुख्यमंत्री बनाने का काम किया। लेकिन आप लोगों ने बिहार के जनता का जनादेश को धोखा देने का काम किया है। सत्ता की खातिर आप के मुखिया नीतीश कुमार भाजपा के गोद में जाकर बैठ गए। यह कहां का न्याय है कि जिनको विरोध में आपने डीएनए टेस्ट करवाया था आज उन्हीं के साथ मिलकर मक्खन मलाई ही च रहे हैं और आपको बताना होगा कि सृजन घोटाले में रेखा मोदी के नाम और उप मुख्य मंत्री सुशील मोदी उर्फ अफवाह मियां की बहन है। तब भी वे पद पर उप मुख्यमंत्री बने हुए हैं नोट बंदी एवं राफेल जैसे घोटालों के द्वारा आपके सहयोगी लूट रहे हैं राज्य में अपराध हत्या लूट बलात्कार बेरोजगारी महंगाई शैक्षणिक अराजकता भ्रष्टाचार गुजरात में बिहारियों पर हमला सुपौल के कस्तूरबा बालिका विद्यालय में छात्राओं के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार, बेगूसराय के छात्रावास में लड़कों के यौन शोषण मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में मासूम बच्चियों के यौन शोषण तब भी पद पर बने हुए हैं

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे ! 

यह कहां का जाना देश है और आपकी मुंह से पानी टपक रहा है कि अल्पसंख्यक आपके साथ हैं।यह भूल जाइए आप और आप की मुखिया नीतीश कुमारआपके सहयोगी भाजपा राम मंदिर और जात पात के नाम पर मिटाने की कोशिश कर रहा है अब अल्पसंख्यक आपकी और आप की डबल इंजन की सरकार को बहकावे में न आने वाले हैं अब यही जनता आप लोगों को 2019 के लोकसभा चुनाव में आप और आपकी डबल इंजन की सरकार को जमानत जप्त कर देगी संप्रदायिक ताकत को भगाओ और बिहार बताओ डबल ईजन के सरकार जात-पात धर्म के राजनीत करने वाले को जनता धूल चटा देती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *