छात्रा की अपहरण अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जनादेश/एकमा।पुलिस ने एकमा प्रखण्ड के आमडाढ़ी गाँव से शादि की नियत से अपहरण की गयी लड़की को छापामारी कर बैशाली जिले के जलुआ भरदहिया गाँव थाना गंगाबृज हाजीपुर से एकमा के एएस आई बिजय साह ने लड़की के साथ लड़के के पिता को भी गिरफ्तार कर एकमा लाया ।
बतादे की प्रखण्ड के आमडाढ़ी गाँव के बीरेन्द्र सिंह अपनी 14 वर्षिय पुत्री को शादि के नियत से 11नवम्बर को अपहरण कर लिये जाने की प्राथमिकी एकमा थाने दर्ज कर कहा कहा था कि मेरी पुत्री गाँव के ही मध्य बिधालय मे पढ़ने के लिये गयी थी । लेकिन पढ़ कर घर दे रात तक नही आई तो हम सभी उसे खोज बिन करना शुरु कर दिये । खोज बिन के बाद पता चला की मेरी पुत्री को अभिनाश चौधरी उर्फ सूरज चौधरी पिता मनोज चौधरी ग्राम पलूआ, भरदिहा थाना ग़ंगा बृज जिला बैशाली , हाजीपुर के द्धारा शादि के नियत से अपहरण कर लिया है । वही लड़की के पिता ने प्राथमिकी मे लड़का सहित पिता मनोज चौधरी, माँ, उर्मिला देवी, बहन कोमल देवी को नमजद अभियुक्त बनाया है ।थानाध्यक्ष के द्धारा प्राथमिकी दर्जा कर अनुसंधान शुरु कर दिये । काफी खोज बीन करने के बाद पता चलने पर एकमा के एएस आई बिजय साह व शस्त्रपुलिस के द्धारा 4 जनवरी की रात्री मे बैशाली जिले के भलूआ भरदहिया गाँव पहुच कर छापामारी कर लड़की के साथ लड़के के पिता को गिरफ्तार कर एकमा लाया गया