
जनादेश/छपरा
गोदना सिमरिया नहान मेले में सुविधा एवं संसाधन पर माननीय विधायक सी एन गुप्ता जी द्वारा राजनीति कर भोली भाली जनता को भरमाने का काम कर रहे है। घरियाली आँसू बहा रहे हैं।और उन्होंने कहा की मैं 4 वर्षों से यहां का उपस्थित हो रहा हूं और बोले की सुविधा और संसाधन को बढ़ाया जाएगा लेकिन जनता जानती है कि आप और आपकी सरकार केवल झूठे वादे करते हैं जनता को गुमराह करने का काम आप की सरकार करती है मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप यहां के क्षेत्रीय विधायक के नाते आपने जो सुविधा साधन की राजनीति खेल रहे हैं यह अच्छी बात नहीं है सरकार आपकी है आप चाहते तो सीधा साधन की कोई कमी नहीं होती लेकिन आप केवल झूठा वादा करने में मशहूर है आने वाली चुनाव में आपको जनता बता देगी की कैसे सुविधा एवं संसाधन पर राजनीत किया जाता है। यही जनता आप और आपके सरकार को चुनाव चुनाव मे जमानत जप्त कर देगी।