छपरा में बिहार हैंडबॉल सबजूनियर बालक टीम का प्रशिक्षण शुरू

छपरा में बिहार हैंडबॉल सबजूनियर बालक टीम का प्रशिक्षण शुरू।

सीपीएस के प्राचार्य ने विधिवत किया उद्घाटन।

छपरा
छपरा शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 12 दिवसीय चयनित बिहार हैंडबॉल सबजूनियर बालक के आवासीय प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ शुक्रवार को विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह , प्रबंधक विकास सिंह ने संयुक्त रूप से किया। खेल मैदान का पूजन करने के बाद सारण जिला हैंडबाल महासचिव संजय कुमार सिंह के साथ अतिथियों ने बिहार टीम के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया। सीपीएस ग्रुप के सौजन्य से संचालित प्रशिक्षण शिविर में 20 खिलाड़ियो का चयन छपरा में सम्पन्न राज्य हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है । जिससे चयनित 16 सदस्यीय बिहार टीम 26 से 30 दिसम्बर तक दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगी। खिलाड़ियो को प्रशिक्षण राष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव कुमार पटना ने देना शुरू किया ।

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !

शिविर प्रभारी सीपीएस के क्रीड़ा शिक्षक अविनाश पांडेय सहयोगी के रुप में है। मौके पर सीपीएस के एच आर एडमिन अश्विनी कुमार , जिला हैंडबॉल के कोषाध्यक्ष बासुदेव प्रसाद, संयुक्त सचिव राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य थे। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियो में एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र ,शेरपुर पटना के नीतीश कुमार 1, नीतीश कुमार 2 , शम्भू कुमार , अंकित कुमार , संतोष कुमार , मनीष कुमार , पटना से इंद्रजीत कुमार , भोजपुर से हरेकृष्ण कुमार, जहानाबाद से रवि कुमार, अमन कुमार, मुंगेर से मनोरंजन कुमार , आदित्य सिंह, बेगूसराय से प्रदीप कुमार, सारण से नितेश कुमार, आकाश कुमार, शेखपुरा से सत्यम कुमार जबकि अतिरिक्त में सारण से राजा कुमार बेगूसराय से नीतीश, पटना से अंकज , सिवान से मुकेश शामिल है।