छपरा :- गवाह का मोबाइल बजते ही मजिस्टे्ट नें खोया आपा : गवाही लेने से इंकार,वकील के साथ किया हाथापाई

वकील ने मजिस्टेट के खिलाफ थाने में दिया आवेदन

जनादेश/मढ़ौरा (सारण) :अनुमंडल न्यायलय में उस समय अफरा तफरी मच गई जब गवाह का मोबाइल बजने से मजिस्टेट महोदय नें अपना आपा खोकर वकील के साथ ही हाथापाई करने लगे l इस संबंध में पचभिंडा निवासी वकील शत्रुधन सिंह ने थाने में आवेदन देकर दंडाधिकारी अनिल कुमार को नामजद किया है।

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !

वकील नें कहा है कि दोपहर को अपने गवाह हासुबुधीन की गवाही हेतु अनुमंडल न्यायलय में दंडाधिकारी अनिल कुमार के समक्ष ले गयाl जहां अचानक गवाह की मोबाइल बजने लगी जिसे गवाह ने तुरंत बंद कर दिया l इस बात पे दंडाधिकारी नाराज होकर गवाही लेने से इनकार कर दिए lजिससे विवाद बढ़ गया।आवेदन के बाद पुलिस मामलें की जांच कर रही हैं।