छठ पर्व के अवसर पर व्यवसाइयों ने सजाया मांझा बाजार

 

अमन सिन्हा 
गोपालगंज:– जिले के मांझा प्रखण्ड मुख्यालय के मुख्य बाजार मांझागढ़ को फल व्यवसाई और ब्यवसाई सुपली दौरा छैति और फल से लेकर सारे पूजा सामग्री के समान से सजाएं हुए थे वही छठ व्रतीयो ने समान की खरीदारी करने के लिए भीड़ लगाए हुए थे जहाँ भी देखा जा रहा था वहां भीड़ हीभीड़ था चाहे कपड़ा का दुकान हो चाहे किराना दुकान हो या फल का दुकान हो मंगल वार की शाम सूर्य भगवान को पहली अरग दी जाएगी तथा बुधवार को दूसरी अरग देने के साथ छठ व्रती पारणा करेगे ज्योतिषियो के अनुसार सोमवार को दिनभर निर्जल रहकर छोटी छठ व्रत रख कर रात में चावल मीठा के बने खीर से खरना की जाएगी मंगल बार को दिनभर निर्जल रहकर शाम में भगवान सूर्य का पहला अरग सूर्यास्त के समय दी जाएगी निर्जल रहकर ही दूसरा अरग सूर्य भगवानको बुधवार की सुबह सूर्योदय के समय अरग देने के साथ छठ व्रती पारणा करते है मंगल वार को छठ घाट पर शाम को पहुच कर छठ मइया को प्रसाद चढ़ाने के लिए प्रसाद की तैयारी के लिए फल से लेकर कपड़ा की खरीदारी छठ व्रतियों के द्वारा की जा रही थी कोशी भड़ने के लिए ढक्कन और कलश तथा शरद ऋतु में मिलने सभी फ्लो की खरीदारी की जा रही थी भले ही महंगाई छठ व्रतियों का कमर तोड़ दिया हो परन्तु छठ व्रती भी महंगाई की सामना करते हुए आवश्यकता के अनुसार छठ पूजा के सामग्री की खरीदारी करते देखे गए हिन्दू धर्म मे छठ मुख्य त्योहार है जिसे हर जगह लोग इस व्रत को करते है जो भी लोग छठ ब्रत बिधि अनुसार सच्चे मन से करता है उसकी मनोकामना छठ मइया के कृपा से पूर्ण होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *