सीवान ।पचरूखी चीनी मिल को लेकर जहां जनता में भारी उबाल है वहीं इसी कड़ी में सोमवार को भाजयुमो नेता सह सांसद पुत्र हैप्पी यादव ने पचरूखी जाकर पीड़ित परिवार से मिले। पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान उन्होंने कहा कि सीवान के पचरूखी ब्लॉक में दो दिन पूर्व पचरूखी चीनी मिल के जमीन पर भू-माफिया और धन्नासेठ का कानून को ठेंगा दिखाकर चीनी मील का जमीन पर गैर कानूनी ढ़ंग से लगातार कब्जा हो रहा था जिसे स्थानीय ग्रामीण विरोध करने के स्वरूप सड़क पर उतर गई और निर्माण कार्य रोकने का प्रयास किया। वहीं जिला प्रशासन भू-माफिया और धन्ना सेठ के साथ खड़े होकर निर्दोष लोगों पर लाठीचार्ज किया तथा इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाले निर्दोष लोगों को जेल मे ज़बरदस्ती बंद कर दिया जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतागण त्रिलोकी पटेल जी भी है। भाजयुमो नेता हैप्पी यादव ने घटना स्थल पर पहुंच कर सीओ,बीडीओ और एसडीपीओ जी से फोन पर बातकर तुरंत निर्माण कार्य को रोकने और बिना कोर्ट के आदेश से पहले निर्माण या अधीग्रहण पर सख्ती से नियमों का पालन करने की अपील की।उन्होंने स्थानीय थानाध्यक्ष से मिल निर्माण कार्य को रूकवा कर भविष्य में निर्दोष लोगों पर कारवाई से बचने की सलाह दी। भाजपा नेता के पहल से निर्माण कार्य रूक जाने पर स्थानीय ग्रामीण बहुत खुश हुए। इसके बाद हैप्पी यादव ने लाठीचार्ज में शामिल सभी घायलों से मिलकर उनकें स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील किया कि पचरूखी चीनी मिल के निर्दोष लोगों को जल्द से जल्द छोड़ा जाये।वर्तमान सीवान बाहुबलियों,भू-माफियाओं और धन्नासेठों का सीवान नही है।अब जनता जाग चूकी है अपने अधिकारों की लड़ाई अपने दम पर भी लड़ सकती है।शासन,प्रशासन, जनप्रतिनिधि सभी जनता के ही सेवक है।साथ मे भाजयुमो नेता राजू कुशवाहा,बीडीसी अजय पांडे,नंदकिशोर यादव,धर्मेंद्र कुमार,टुन्ना जी यादव,सोनू तिवारी,विकास स्थानीय ग्रामीण समेत पीड़ित परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।