Char Dham Yatra 2023: चार धाम यात्रा से पहले उत्तराखंड में कोरोना ने दी दस्तक, धामी सरकार हाई अलर्ट पर

जनादेश एक्स्प्रेस, देहरादून: देश में एक बार फिर से कोरोना (Corona) दस्तक दे रहा है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सोमवार को देहरादून, नैनीताल, पौड़ी और उधमसिंहनगर जिलों में 13 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वर्तमान में कुल 26 सक्रिय मामले राज्य में हैं। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 241 सैंपल की जांच की गई है। इनमें से 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

देहरादून जिले में नौ, नैनीताल व पौड़ी जिले में एक-एक और ऊधमसिंहनगर में दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। आठ संक्रमित ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश भर में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 26 है। इसमें देहरादून जिले में 13, हरिद्वार में 6, नैनीताल व पौड़ी में एक-एक, ऊधमसिंह नगर में तीन और उत्तरकाशी जिले में दो सक्रिय मामले हैं। उल्लेखनीय है कि चारधाम यात्रा के दौरान देश के तमाम कोणों से उत्तराखंड में दर्शनार्थ तीर्थयात्री पहुंचते हैं ऐसे में यह कोरोना का ग्राफ ऊपर ना जाए तो बेहतर होगा। यात्रा से ठीक पहले बड़े इस कोरोना के ग्राफ में एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। यह कोरोना का बढ़ता ग्राफ अगर नीचे नहीं गिरा तो चार धाम यात्रा में खलल पैदा हो सकता है।

देहरादून जिले में नौ, नैनीताल और पौड़ी जिले में एक-एक और उधमसिंह नगर में दो लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। अब तक आठ संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 26 हो गई है। देहरादून जिले में 13, हरिद्वार में 6, नैनीताल और पौड़ी में एक-एक, उधमसिंह नगर में तीन और उत्तरकाशी जिले में दो सक्रिय मामले हैं।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। 22 अप्रैल को गंगोत्री यमुनोत्री, 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को भगवान बद्रीविशाल के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने हैं। अब तक करीब साढ़े छह लाख श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। ऐसे में कोरोना फैलने कि संभावना बड़ जाती है। अगर कोरोना का नियंत्रण नहीं किया गया तो चार धाम यात्रा में खलल पड़ सकता है।

हालांकि उत्तराखंड के साथ-साथ देश के कई राज्यों में कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। इसलिए केंद्र सरकार ने राज्यों को कोविड जांच, बढ़ाने, निगरानी बढ़ाने के साथ ही अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के इलाज के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। धामी सरकार ने प्रदेश में कोविड रोकथाम के लिए अस्पतालों की तैयारियों को परखने के लिए 10 व 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए हैं।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को सभी राज्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड सैंपल टेस्टिंग, मॉनिटरिंग और इलाज की रणनीति पर काम करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर.के. राजेश कुमार ने प्रदेश में किसी भी संक्रमण की स्थिति और तैयारियों की जानकारी दी।