जनादेश एक्स्प्रेस, देहरादून: आगामी दिनों में प्रस्तावित उत्तराखंड चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) के लिए अब स्थानीय लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्यता नहीं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के स्थानीय लोगों को चारों धामों के दर्शन करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण छूट दी है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों चार धाम यात्रा के लिय ऑनलाइन पंजीकरण को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। जोशीमठ पांडुकेश्वर सहित कई जगहों पर विरोध में नारेबाजी भी किया गया था। स्थानीय लोगों की मुख्य मांग थी कि चार धाम यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण में छूट दी जाए।
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बुलाई गई उच्चस्तरीय बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि जो तीर्थयात्री देशभर के अन्य राज्यों से चार धामों के दर्शनार्थ उत्तराखंड आएंगे उनको ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा साथ ही जो तीर्थयात्री ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करवा पाएंगे उनका ऑनलाइन पंजीकरण मौके पर ही करवाया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आस्वास्थ किया है कि उत्तराखंड चार धामों के दर्शनार्थ सभी तीर्थयात्री बिना दर्शनों के वापस नहीं जाएंगे। धामी ने कहा कि जिन तीर्थयात्रियों ने होटल इत्यादि की बुकिंग करवा ली है वह निश्चिंत होकर तीर्थ यात्रा के लिए आ सकते हैं तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।