Chardham Yatra 2023 : साढ़े छह लाख से अधिक यात्रियों ने कराया पंजीकरण, अप्रैल के पहले सप्ताह से केदारनाथ हेली सेवा के लिए बुकिंग शुरू

जनादेश एक्स्प्रेस, देहरादून: उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से होने शुरू होने जा रही है। उत्तराखंड सरकार ने महाशिवरात्रि के दिन तारीखों के संबंध में विधिवत ऐलान किया था। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को, केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को परंपरा के अनुसार खोले जाएंगे।

चारधाम यात्रा के लिए अभी तक 6.51 लाख से अधिक यात्री ने अपनी पंजीकरण कराया है। पर्यटन विभाग ने 21 फरवरी से चारधाम यात्रा के पंजीकरण शुरू किया था। शुरू शुरू में केवल केदारनाथ (Kedarnath ) और बदरीनाथ (Badrinath) की यात्रा के लिए ही पंजीकरण किया जा रहा था। लेकिन बाद में 15 मार्च से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण शुरू किया गया। अब तक केदारनाथ यात्रा के लिए 246983, बदरीनाथ के लिए 20815, गंगोत्री के लिए 100042 और यमुनोत्री के लिए 98668 यात्री ने अपनी पंजीकरण कराया है।

गौरतलब है कि यात्रा के लिए अभी तक हेली सेवा शुरू नहीं हुई है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने अप्रैल माह के पहले सप्ताह में केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग शुरू करने की तैयारी की है। आईआरसीटीसी ने भी बुकिंग के लिए पोर्टल का ड्राई रन शुरू कर दिया है। हेली सेवा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। यह माना जा रहा है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह में हेली सेवा की बुकिंग शुरू होने के बाद पंजीकरण में तेजी देखने को मिलेगा।

जोशीमठ में दरार के बीच चारधाम यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए और चारधाम यात्रा के तीर्थयात्रियों के सुविधाओं को बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है। इस क्रम में धामी सरकार ने चारधाम यात्रा मार्ग में तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष इंतजाम करने का फैसला लिया है। इस बार धामी सरकार ने चारधाम यात्रा मार्ग पर 50 हेल्थ कियोस्क बनाने का निर्णय लिया है।