चाकू मारकर युवक की हत्या,सनसनी

सीवान ।सीवान को पता नहीं किसकी नजर लग गई है दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस के इतने चुस्त होने के वावजूद भी अपराधियों में पुलिस प्रशासन का भय उनके अन्दर से समाप्त हो गया है। ताज़ा मामला जिले के बड़हरिया प्रखंड के कुड़वा गांव में आपसी विवाद में जालिम मियां के बेटे महफूज आलम की हत्या कर दी गई।महफूज का शव सदर अस्पताल में है।उधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।एसपी नवीन चन्द्र झा के निर्देश पर बड़हरिया पुलिस जांच व गिरफ्तारी में जुट गई है।