घने कोहरे के कारण कई वाहनों के टक्कर में एक की हुई मौत कई घायल


नगरा : प्रखंड के नगरा थाना क्षेत्र के अफौर ग्राम में छपरा मसरख मुख्य पथ पर घने कोहरे के कारण शनिवार को तड़के सुबह 6:05 बजे दो ट्रकों के टक्कर में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । प्राप्त जानकारी अनुसार अफौर ग्राम में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के सामने मुख्य पथ पर पहले से एक ट्रक खड़ी थी ।पहले से खड़े ट्रक में छपरा से नगरा के तरफ बालू लदे जा रहे ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिसके चलते ठोकर मारने वाले ट्रक के खलासी या सूत्रों की माने तो चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जैसे ही इसकी सूचना ग्राम वासियों को मिली चारों तरफ से लोग दौड़कर सड़क पर इकट्ठा हो गए और टायर जलाकर के छपरा मशरख मुख्य पथ को जाम कर दिया रोड जाम की सूचना जैसे ही नगरा थाना प्रभारी को मिली वे अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच गए साथ ही खैरा थाना भी घटनास्थल पर पहुँचा। जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर खैरा एवं नगरा थाना के प्रभारी क्रमशःअरविंद कुमार व रमेश राय ने जाम को हटवाया तथा मृतक के बॉडी को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताते चलें कि ठोकर मारने के बाद ट्रक का चालक अपनी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया तथा पहले से जो गाड़ी खड़ी थी उसका चालक भी अपनी गाड़ी को लेकर भाग गया। मरने वाला मृतक 21 वर्षीय पवन कुमार पिता विद्या राय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ पंचायत के तेनुआ ग्राम निवासी बताया जाता है।सूत्रों की माने तो पवन ट्रक का वास्तविक चालक है तथा ट्रक उसका खलासी चंदन चला रहा था।

अब हम जी के का करेम हो बबुआ हमारा पवन के बोला द लोग
इधर घटना की सूचना जैसे ही मृतक के परिवार वालों को मिली घर मे कोहराम मच गया। उन लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया घटनास्थल से मृतक के घर की दूरी करीब 4 किलोमीटर है। जल्द ही तेनुआ ग्राम के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए उसमें परिवार के सदस्य भी थे लेकिन घर की महिलाएं नहीं पहुंच सकी तथा वे रो रो कर कभी कभी बेहोश भी हो जा रही थी ।सबसे ज्यादा बुरा हाल मृतक की मां की थी जो बार बार यह कह रही थी कि हम जी के का करेम पवन के बोला द लोग। इधर गांव वालों ने बताया कि पवन छ भाई और एक बहन था। पवन तीसरा औलाद है विद्या राय का। बहुत ही मिलनसार लड़का था। यही एक कमाऊ पुत्र था। जो घर परिवार वालों का पालन पोषण करता था। अब घर की स्थिति इस के मर जाने से बहुत ही खराब हो गई क्योंकि पवन के आय से ही पूरे परिवार वालों की परवरिश होती थी।गाँव की औरतें पवन की माँ एवं घर वालो को ढांढस बंधा रही थी,

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !

ठंड में कुहासे की शुरुआत के पहले दिन ही छपरा – मशरख मुख्य मार्ग पर रामपुर चंवर के करीब एक ट्रक अौर मैजिक सवारी गाड़ी में तेज भिड़ंत हो गयी । दुर्धटना मैजिक गाड़ी का ड्राइवर सहित करीब आधा दर्जन सवारी सड़क दुर्घटना में घायल हो गये । सभी जख्मी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया गया । जख्मी में मैजिक सवारी गाड़ी के ड्राईवर खबसी निवासी 26 वर्षीय रविन्द्र राय ,अमरेश राय सहित अन्य का नाम शामिल है जिन्हें हल्की चोटे आई है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया । मैजिक गाड़ी में सवार एक चोटिल सवारी ने बताया कि बालू लदी ट्रक कोहरा के बाबजूद तेज रफ्तार से छपरा तरफ से आ रही थी। वही इसुआपुर से सवारी लेकर मैजिक सवारी गाड़ी छपरा के लिये जा रही थी। इस दौरान मैजिक और ट्रक में ड्राइवर की साइड से जोरदार टक्कर हुआ,जिसके बाद मैजिक वैन का चालक, ड्राइवर सीट में ही फंस गया । बाद में काफी मशक्कत से ड्राइवर को निकाल कर अन्य जख्मी सवारियों के साथ नगरा स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। सूचना मिलने पर गौरा ओपी प्रभारी मों अकबर दल बल के साथ पहुंचे । सड़क के बीचों बीच खड़ी मैजिक व ट्रक किनारे करवा कर यातायात बहाल कराया । समाचार प्रेषण तक ड्राइवर व एक अन्य का इलाज नगरा पीएचसी में चल रहा है । चालक का दोनों पैर टूट जाने को बात बताई जा रही है ।


ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
गड़खा।
छपरा-मुजफ्फरपुर एन एच् 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी बाजार के समीप शनिवार देर शाम एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दी, जिसमें घटना स्थल पर ही एक बाइक सवार की मौत हो गई,जबकि दो अन्य घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के रौजा पोखरा निवासी हीरा राय के 28 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार एक नन्ही बच्ची और एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार हो गड़खा की ओर से अपने घर जा रहा था तभी छपरा की ओर से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें संजीत की मौत घटना स्थल पर ही हो गई दो लोगो घायल हो गए घायलों का इलाज गड़खा सीएचसी में हुई।घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच जांच पड़ताल शुरू कर दी, मोबाईल से मृतक की पहचान हुई।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दी