कटेया (गोपालगंज):–स्थानीय प्रखंड डूमरौना के खेल मैदान मे चल रहे तृतीय अन्तर राज्य स्तरित फुटबाल प्रतियोगिता 2018 का तीसरा मैच गोरखपुर मेडिकल व सीवान यूनाइटेड के बिच हुआ। दूसरे मैच मे गोरखपुर मेडिकल ने सीवान यूनाइटेड को हराकर अंतिम चार मे अपना स्थान पक्का किया। मैच के शुरू होने के बाद कुछ देर के बाद गोरखपुर ने सीवान के खिलाफ गोल लगाकर मैच मे बढत बनायी। लेकिन ठीक दस मिनट बाद सीवान के खिलाडी ने गोल दागकर मैच मे बराबरी कर ली। फिर मध्यान्तर के बाद फिर सीवान ने गोरखपुर के खिलाफ गोल कर मैच में 2-1 से बढ़त बना ली। लेकिन मैच के अंतिम मिनट में गोरखपुर ने सीवान के खिलाफ गोल कर मैच में बराबरी कर ली। उसके बाद पूरे मैच मे किसी ने कोई गोल नही की और मैच 2-2 की बराबरी पर रहा। आयोजन समिति के निर्णय पर पेनाल्टी शूट आउट करने का निर्णय लिया। जिसमें छपरा ने मऊ को 9-4 से हराया। मैच के मुख्य अतिथि सुरेंदर राम प्राध्यानाध्यापक उत्क्रमित विद्यालय डुमरौना ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका में धर्म नाथ यादव और सहायक निर्णायक की भूमिका में विक्रमा यादवऔर संजय अली थे। मौके पर राम बिहारी शुक्ल, उमेश राय, ददन मिश्र, वरुण मिश्र, श्रवण यादव व सुनील यादव के साथ सैकड़ो लोगों ने मैच का आनन्द लिया।
Related Posts

बिहार में PUBG खेलने के लिए 10वीं के छात्र ने रची अपने ही अपहरण की साजिश
मां के कर्ज लिए रुपये हड़प कर लेना चाहता था मोबाइल, अपहरण के लिए की थी रिसर्च जनादेश/ पटनाः बिहार…
Share this:

उत्तराखंड के कोरोना प्रभावित 7 हॉट स्पॉट इलाकों में 2 लाख से अधिक लोग क्वारंटाइन
देहरादून। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 7 हॉट स्पॉट इलाकों को सील कर दिया…
Share this:

फ़ैल रही खून की धंधेबाज़ी, खून के नाम पर चढ़ रहा लाल पानी
जनादेश/नई दिल्ली: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की एक रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि…