गोपालगंज:– उत्पाद विभाग की टीम ने गोपालपुर थाने के कोटनरहवा गांव में छापेमारी कर 537 बोतल शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गोपालपुर थाने के कोटनरहवा गांव में शराब का कारोबार हो रहा है। उक्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम गोपालपुर थाना क्षेत्र के कोटनरहवा गांव में छापेमारी शरू की। छापेमारी के दौरान तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। वही छिपकर रखी गयी 537 बोतल शराब को जब्त कर लिया। वही एक बाइक भी जब्त की गई है। गिरफ्तार धंधेबाज़ों में कोटनरहवा गांव के सतेंद्र बैठा, शम्भू बैठा व बरवाकपरपुरा के रहनेवाले मनीष कुमार बताये गये है।