गोपालगंज:–स्वास्थ्य शिविर लगाकर 100 मरीजो का किया गया ईलाज।

गोपालगंज:– जिले के मांझा प्रखंड क्षेत्र के  माधव उच्चतर विद्यालय मांझागढ़ के खेल मैदान में स्वास्थ्य शिविर लगाकर डॉक्टर शाहिद नाजमी, डॉक्टर नौसाद आलम, डॉक्टर राजीव दयाल तथा डॉक्टर राकेश कुमार ने 100 मरीजो को निशुल्क जांच कर दावा भी मरीजो को दिया गया। शिविर का आयोजन मांझा लँगतुहाता नवसिर्जित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा कराया गया था। मौके पर मुखिया प्रत्यासी जुल्फेकार अली भुट्टो, रविन्द्र बैठा, थाना प्रभारी मनीष कुमार, तथा राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार बारी सहित गणमान्य लोग एवं लगभग 100 की संख्या में मरीज उपस्थित थे।