जमुनहा में विधायक ने की पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक।
संगठन को मजबूत बनाने को लेकर हुई चर्चा।
निधि द्विवेदी
गोपालगंज:– कार्यकर्ताओं में पार्टी के प्रति समर्पण होना चाहिए.समर्पित होकर पार्टी का सहयोग करें.जिस तरह मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हूं, वैसे ही आप सभी पार्टी के साथ रहें.उक्त बातें कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने पंचदेवरी के जमुनहा में आयोजित पार्टी के पंचायत अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की बैठक में कहीं.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पार्टी भी विकास के प्रति संकल्पित है.नीतीश सरकार ने बिहार की तस्वीर बदल दी है.सूबे में जो बदलाव हुआ है,वह जनता के सामने है.21 दिसंबर से अभियान चलाकर विधान सभा क्षेत्र के हर पंचायत के लोगों की समस्याओं को सुनने तथा उनका समाधान करने की बात भी विधायक द्वारा कही गयी.इसे लेकर हथुआ में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल ने कहा कि आज बिहार में विकास की गंगा बह रही है.यहां हो रहे विकास कार्यों की चर्चा सिर्फ अपने ही देश में नहीं,बल्कि अन्य देशों में भी है.उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने की अपील भी की.पार्टी के अन्य नेताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अशोक प्रसाद गुप्ता तथा संचालन जिला सचिव अनुग्रह नारायण दुबे ने किया.मौके पर युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र,अरबिंद पटेल,अनिल पटेल,चंद्रभान मिश्र,रंजीत तिवारी,अशोक पांडेय,प्रभात राय,चमचम श्रीवास्तव,पूर्व प्रमुख वीरेंद्र मधेशिया,प्रेमजी शर्मा,मदन मोहन दुबे सहित काफी संख्या में जदयू नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.