गोपालगंज:– विश्व शौचालय दिवस पर विजयीपुर प्रखंड खुले में शौच से मुक्त घोषित

दामोदर मिश्रा 

गोपालगंज:– विगत 1 वर्ष की मेहनत का परिणाम आज विजयीपुर को मिला .आज विश्व शौचालय दिवस के दिन विजयपुर प्रखंड पूर्णतः ओडीएफ मतलब खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया. समारोह को प्रखंड मुख्यालय पर गाजे-बाजे के साथ दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया . दीप प्रज्वलित डीडीसी दयानंद मिश्र, एसडीओ हथुआ अनिल रमन जी, पीजीआरओ अभयेन्द्र सिंह, डीआरडीए निदेशक जनार्दन सिंह, प्रखंड प्रमुख निरुपमा सिंह वीडियो अंजू कुमारी , द्वारा संयुक्त रूप से किया गया . मिशन सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डीडीसी दयानंद मिश्र ने कहा कि विजयपुर आज गौरवान्वित हुआ है क्योंकि आज विश्व शौचालय दिवस के साथ-साथ देवोत्थान एकादशी पर्व भी है .आज के दिन को आने वाली पीढ़ी इतिहास के रूप में याद करेगी .विजयीपुर आज के दिन को विजयोत्सव पर्व के रूप में मनाएगा . उन्होंने पीजीआरओ, एसडीओ, प्रखंड प्रमुख तथा वीडियो एवं सभी मुखिया गणों एवं जनप्रतिनिधियों को इस दिन के लिए उनके कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की . विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडे ने इसके लिए सभी विजई पुर वासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि गांधीजी का सपना पूरा हो गया.

यह सब कुछ अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 4 वर्षों में किया गया स्वच्छता अभियान की देन है . उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी जमकर तारीफ की .सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य जिलाधिकारी से लेकर सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि कर रहे हैं .प्रखंड प्रमुख निरुपमा सिंह ने घोषणा पत्र पढ़कर ओडीएफ का ऐलान किया . समारोह में सांसद जनक चमार, हथुआ एसडीओ रमन जी, डीआरडीए निदेशक जनार्दन सिंह, पीजीआरओ अभयेंद्र सिंह, वीडियो अंजू कुमारी ,सीओ राहुल कुमार, मुखिया संजीव कुमार राय उर्फ भुटूर राय, सुनिल यादव मनोज सिंह संजय शाह अखिलेश्वर पांडेय, राम नक्षत्र यादव सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड की समस्त सेविका सहायिका आशा स्वास्थ्य कर्मी प्रखंड अंचल कार्यालय के कर्मचारियों के साथ साथ प्रखंड के सभी शिक्षक शिक्षिकायें छात्र छात्राएं तथा हजारों की संख्या में महिला और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. उक्त समारोह को नागेंद्र उजाला की टीम ने प्रियंका पांडे राजनंदिनी गायिका सहित तमाम कलाकारों ने कार्यक्रम को रोचक बनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *