मनीष कुमार सिन्हा
गोपालगंज:– सोमवार की शाम जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पाराशर,आरक्षी अधीक्षक राशिद जमां,स्थानीय विधायक मिथिलेश तिवारी,सदर अनुमंडल के पुलिस उपाधीक्षक,सदर अनुमंडल पदाधिकारी,अंचलाधिकारी पंकज कुमार,बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता सहित कई अधिकारियों ने डुमरियाघाट स्थित छठघाट का निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान विधायक एवं डीएम नें छठ घाटों पर श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी की जानकारी ली | डीएम ने हर हाल में डुमरियाघाट छठ घाट पर श्रद्धालूओं व व्रतियों को सुविधा मुहैया कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया | डीएम ने कहा कि छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की टीम जिला मुख्यालय में बुला ली गई है | जो गंडक नदी के तटवर्ती इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग करेगी | इसके अलावा गोताखोर भी तैनात रहेंगे | उन्होंने छठ घाटों पर बैटिंग करने का भी निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को दिया | स्थानीय विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि डुमरियाघाट सहित सभी छठ घाटों पर उनकी पहल पर प्रशासनिक स्तर से सुरक्षात्मक कार्य कराए जा रहे हैं |