गोपालगंज:– मिठाई दुकान पर फायरिंग करने वाला अपराधी  गिरफ्तार।

गोपालगंज:– जिले के मांझा थाना क्षेत्र मे बीते 3 माह पहले मिठाई दुकान पर फायरिंग करने वाले एक अभियुक्त को मांझा पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है। विदित हो कि स्थानीय थाना के बथुआ पँचायत के मुखिया सत्येंद्र गुप्ता का मिठाई दुकान धर्मपरसा में चलता है जिससे मिठाई लेकर जाने, बकाया पैसा मांगने पर पिस्टल से हवाई फायर कर दहशत फैलाने और जान मारने की धमकी देने के मामले में तीन माह पूर्व मांझागढ़ थाना में कुख्यात अपराधी धनन्जय मिश्र और विनय तिवारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। मांझा पुलिस को 3 माह से उक्त दोनो अपराधीयो की तलाश थी। इसी क्रम में शुक्रवार की रात्रि सिवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सानी तारवा गांव के विनय तिवारी के घर छपेमारी कर गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। वही दूसरी तरफ मारपीट के मामले में फरार मधुसरेया गांव के भूटन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी जानकारी थाना प्रभारी मनीष कुमार ने दिया।