गोपालगंज:– जिले के कटेया थाने के भगवानपुर निवासी कौशल्या देवी ने आवेदन देकर मांझागढ़ निवासी अपने पति, ससुर, सास, ननद एवं देवर पर षड्यंत्र रचकर उसको जलाकर मारने का प्रयास करने एवं उसकी बच्ची को बेचने का धमकी देने लगे। अपने दिए आवेदन में कौशल्या देवी ने बताया है कि उनकी शादी मांझागढ़ निवासी विश्वनाथ महतो के पुत्र मुन्ना महतो के साथ सन- 2011 में हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी में मेरे पिता ने अपनी क्षमता के अनुसार 50000 रु नगद,40 ग्राम सोना ,बर्तन, फर्नीचर एवं एक लाख का समान ससुराल वालों को दिए थे। कुछ दिन बाद मुझे पुत्री पैदा हुई ,उस समय तक ससुराल वालों ने मेरे साथ अच्छा बर्ताव किया। उसके बाद मेरे पति मुन्ना महतो, ससुर विश्वनाथ महतो, सास बसंती देवी ,ननद ज्योति कुमारी, देवर विजय महतो एवं इंद्रजीत महतो दहेज में बाइक एवं पचास हजार नगद की मांग करने लगे। नहीं देने पर वे लोग मुझे प्रताड़ित करने के साथ-साथ बंदी बनाकर भी रखने लगे। तब पुलिस जाकर मुझे मुक्त कराई। पुनः मुझे प्रताड़ित करने लगे तो मैंने महिला थाना गोपालगंज में शिकायत की तो मेरे पति 12 -07- 2017 को महिला थाने जाकर समझौते के आधार पर बाउंड भर कर मुझे घर लाए। वे लोग पुनः मुझे जला कर जान से मारने का षड्यंत्र रच रहे हैं एवं मेरी बच्ची को बेचने की धमकी भी बार- बार दे रहे हैं। पुलिस ने कौशल्या देवी के द्वारा दिए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।