गोपालगंज:– बैकुंठपुर में हत्याकांड को लेकर छापेमारी तेज

हितेश कुमार वर्मा

बैकुंठपुर थाने के एकडेरवा गांव के 22 वर्षीय युवक राम सिंह की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है | थानाध्यक्ष अमितेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने हत्याकांड में शामिल आरोपों की गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर सोमवार को छापेमारी की गई | हालांकि पुलिस की दबिश के कारण हत्यारे फरार बताए जा रहे हैं | थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया | परिजन दाह संस्कार में व्यस्त रहने के कारण सोमवार की दोपहर तक भी थाने में हत्याकांड को लेकर आवेदन नहीं दिया है | जिससे घटना की प्राथमिकी दूसरे दिन भी दर्ज नहीं हो सकी है | थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद हीं यह स्पष्ट हो पाएगा की घटना में कौन-कौन से लोग शामिल हैं | इस आधार पर छापेमारी अभियान और तेज किया जाएगा | हालांकि पोस्टमार्टम के बाद जब शव एकडेरवा गांव पहुंचा तो सोमवार को भी गांव में कोहराम मच गया | दहाड़ मारकर परिजन बिलख रहे थे | जबकि मृतक के घरवालों को सांत्वना देने के लिए सगे संबंधियों के अलावे ग्रामीणों की भीड़ जमी रही | पुलिस का दावा है कि घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *