निधि द्विवेदी
गोपालगंज:– बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के दर्जन भर घाटों का निरीक्षण किया.भगवानपुर,खालगांव,
महुअवा, मझवलिया,कोईसा आदि पंचायतों में स्थानीय मुखिया ,अन्य जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों के साथ बीडीओ ने घाटों का जायजा लिया.घाटों पर व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों से भी पदाधिकारियों ने अपील की.भगवानपुर पंचायत के मुखिया मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव ने पंचायत के सभी घाटों पर लाइट तथा अन्य व्यवस्था उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.अन्य पंचायतों में भी जनप्रतिनिधियों ने घाटों पर व्यवस्था कराने की बात कही.बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रमुख घाटों पर व्रतियों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं.जिन घाटों पर पानी अधिक है,वहां बैरिकेडिंग करा दिया गया है.उन्होंने बताया कि अर्घ के दिन घाटों पर सुरक्षा,स्वास्थ्य सहित सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.व्रतियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.निरीक्षण के दौरान पीओ अनिल कुमार सिंह,एएसआई लंकेश पांडा,मुखिया पति संतोष साह,मुखिया रामसकल सिंह कुशवाहा,विंध्याचल राम,अंबेश तिवारी,स्वामीनाथ भगत आदि मौजूद थे.