गोपालगंज:– बिजली की खम्भा से गिरने से मिस्त्री की मौत 

गोपालगंज:- जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के केसरी मुहल्ले में बिजली बना रहा मिस्त्री बिजली की खम्भा से गिरने से घायल हो गया। घारल व्यक्ति को स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया। वही सदर अस्पताल ले जाने के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद सौरेजी गांव में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण उग्र होकर मीरगंज सड़क पर उतर गए तथा एनएच 85 को मीरगंज पावर हॉउस के सामने आगजनी कर जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पंहुच गई।जानकारी के मुताबिक मीरगंज थाना क्षेत्र के केशरी मुहल्ला में बिजली के खम्भे पर चढ़कर कार्य कर रहे थे। तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वह निचे गिड़ गए। मृतक मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव निवासी और मानव बल के रूप में कार्य कर रहे 55 वर्षीय बिजली मिस्त्री जई दुबे काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली की मरम्मत करने ऊपर चढ़े मिस्त्री ऊपर पहुंचे ही थे कि अचानक नीचे गिर गए और उनका सर फट गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जहां से घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।बिजली मिस्त्री के मौत के बाद उनके पैतृक गांव के लोग और अन्य साथी घटना को बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने गोपालगंज-सिवान मुख्य मार्ग एनएच 85 को जाम पावर हॉउस के सामने जाम कर दिया तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

इस दौरान मीरगंज सब स्टेशन पर हंगामे को देखते हुए बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई थी। तीन घंटे तक जाम के बाद मौके पर पंहुचे हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमण ने चार लाख दुर्घटना का मुआवजा 20 हजार परिवारिक लाभ तथा 3 हजार रुपया कबीर अन्तेयष्टि के देने के बाद लोग शांत हो सके। तीन घंटे बाद यातायात चालू हो सका। वही सड़क जाम होने से यात्री कॅ काफी परेशानी हुई।