गोपालगंज:– विशंभर पुर थाना के बलिवन सागर बाजार में हेड क्वार्टर के निर्देश पर अभियान के तहत बिजली कंपनी के सहायक अभियंता अनिल कुमार जेई धीरज कुमार श्रीवास्तव जेई राजस्व पंकज कुमार मखीजा की टीम ने भीषण छापेमारी की छापेमारी से बाजार में हड़कंप मच गया छापेमारी के दौरान अधिक बकायादारो के विरुद्ध छव उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया वहीं व्यवसाई श्रेणी के उपभोक्ताओं को मीटर की जांच की गई सहायक अभियंता अनिल कुमार ने बताया जिला हेड हेड क्वार्टर के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान लगातार जारी रहेगा मौके पर धनधन मिश्रा मंटू कुमार राम अमोद कुमार यादव रत्नेश सिंह विशाल कुमार झूलन कुमार विनय यादव आदि अभियान में शामिल थे।