जनादेश एक्सप्रेस टीम–
बिहार के गोपालगंज में मानवीय संवेदना को तार-तार करने का मामला सामने आया है. यहां रेलवे ट्रैक पर वृद्ध का शव पड़ा रहा लेकिन पुलिसवाले सीमा का हवाला देकर आपस में उलझते रहे. शव कई टुकड़ों में कट चुका था. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सुचना पुलिस एवं जीआरपी को दी लेकिन सूचना के कई घंटों बाद थावे एवं उचकागांव समेत जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची.
वहां पहुंचने के बाद थाना क्षेत्र के विवाद को लेकर पुलिस आपस में ही उलझी रही जिसकी वजह से लावारिस शव को आवारा पशु और कौए नोचते रहे. मामला उचकागांव के वृन्दावन गांव के समीप थावे सीवान रेलखंड का है. थावे एवं उचकागांव थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना रेलवे ट्रैक पर हुई है जिसकी वजह से इस शव को जीआरपी ही अपने साथ लेकर जाएगी.
जीआरपी यह बोल कर अपना पल्ला झाड़ रही है कि घटना आउटर सिग्नल की है इसलिए यह उनका मामला नहीं बनता है. कई घंटे बाद जीआरपी ने शव को अपने कब्जे मे लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौत को लेकर लोगों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी.
स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे थे और उसे कहीं बाहर का रहने वाला बता रहे थे जबकि कुछ लोगो में यह भी चर्चा है कि हो सकता है वृद्ध ने आत्महत्या की हो. शव के करीब वृद्ध के कपड़े एवं चप्पल भी पड़े हुए मिले हैं.