गोपालगंज:- जिले के थावे प्रखंड के धतीवना पंचायत के चनावे गांव में रविवार के दिन एमएलसी आदित्य नारायण पाण्डेय ने फीता काटकर ग्रामीणों को समर्पित किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि सभी पंचायतो में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत चरित्र निर्माण कला मंच का निर्माण हो। कई जगह कला मंच का निर्माण हो चुका है । उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में हर जगह हर क्षेत्र में विकास हुआ है। वही ग्रामीणों को संबोधित करते हुए लछवार के पूर्व मुखिया संदीप कुमार गिरी ने एमएलसी से मंच को दो मंजिला के साथ चापाकल की व्यवस्था करने की मांग की जिसपर ग्रामीणों ने जोरदार तालियों से मांग का समर्थन किया।वही दूसरी तरफ मंच के उद्घाटन के बाद कला मंच परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जिला परिषद सदस्या ममता शर्मा के द्वारा किया गया। शिविर में चर्म रोग, दांत, शिशु रोग, आंख , सुगर , ब्लडप्रेशर सहित अन्य रोगों का निशुल्क जांच किया गया। शिविर के दौरान डॉ राकेश सिंह, डॉ एस के यादव, पी एन गुप्ता, प्रियंका कुशवाहा,संध्या कुमारी, कलावती देवी, शंकर मांझी, अच्छेलाल, राजु महतो, मुन्नी कुमारी, कलावती देवी, पानमती देवी, सैलकुमारी देवी सहित चिकित्सक और ग्रामीण मौजुद थे।
Related Posts

346 पेंटी शराब के साथ चार धंधेबाज
गोपालगंज:- थावे थाना क्षेत्र के नारायण पुर निवासी वर्मा प्रसाद के ईट भठा पर रविवार की देर रात छापेमारी करते…
Share this:

राज्यसभा की कार्यवाही 14 मार्च के लिए स्थगित
जनादेश/नई दिल्ली: राज्यसभा की कार्यवाही 14 मार्च तक के लिए स्थगित हो गई है। शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण…
Share this:

MG Astor भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत महज 9.78 लाख रुपये
जनादेश/नई दिल्ली: ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने भारत में आज अपनी मिड साइज एसयूवी Astor को लॉन्च…