विनोद मिश्रा
गोपालगंज:– सीवान से दिल्ली जाने वाली बस भोरे- बगही रोड पर महरादेउर बाजार के पास डायवर्शन में गिरकर फंस गई,जिससे आधा दर्जन यात्री मामूली रूप से चोटिल हो गए।समाचार लिखे जाने तक बस को निकालने का प्रयास जारी है।बताया जाता है कि सीवान से भाया भोरे होते हुए दिल्ली जाने वाली लक्जरी बस भोरे-बगही मार्ग पर महारादेउर बाजार के पास बने डायवर्शन में गिरकर फंस गई।
इस घटना में आधा दर्जन यात्री मामूली रूप से चोटिल हो गए।घटना की सूचना पर पहुंची भोरे थाने की पुलिस और स्थानीय युवकों के सहयोग से बस को निकालने का प्रयास चल रहा है।बस को निकालने के लिए दो जेसीबी भी लगाए गए हैं।