अमन सिन्हा
गोपालगंज:– बीते शनिवार को अंचलाधिकारी आदित्य कुमार दास ने प्रखंड के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाए गए झाड़ी में तब्दील लंगतुहाता छठ घाट को उक्त तीनों अधिकारी थाना प्रभारी मनीष कुमार, प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी वेद प्रकाश तथा अंचलाधिकारी आदित्य कुमार दास, स्काउट के छात्रों के साथ कुदाल लेकर घाट की सफाई किये जिसमे पूर्ण सहयोग स्काउट के व्यवस्थापक रविकुमार सिंह के नेतृव में स्काउट का छात्रों ने किया। इस घाट पर लँगतुहाता, पुरानी बाजार, तथा सेखटोली गांव के छठ व्रती पूजा करते है, परन्तु छठ घाट पर गन्दगी देख तीनो पदाधिकारी खुद ही छठ घाट की सफाई में जुट गए। ऐसे तीनो पदाधिकारी की जोड़ी लगी रही। ये ऐसे अधिकारी हैं जी कोई भी सामाजिक काम करने में हिंचकते नही। भक्तो के साथ सफाई करते देख लोगो मे भी ख़ुशी की लहर देखने को मिली।