गोपालगंज:– जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के पुलिस ने जलालपुर चेकपोस्ट पर वाहन जांच करने के क्रम मे एक ट्रक से भारी मात्रा मे शराब बरामद की।बताया जाता है कि दिल्ली से सीवान जा रही एक ट्रक शराब के साथ दो तस्करों को कुचायकोट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में यूपी के महाराजगंज जिले के फरिन्दा थाने के शनिचरी बाजार का निवासी व ट्रक चालक सुभाष व औराई जिले के सहीचल थाने के सहीचल गांव का राहुल शामिल हैं। पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है। बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसपी बाबू राम ने बताया कि कुचायकोट थाने की पुलिस जलालपुर चेक पोस्ट के पास वाहनों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान शक के आधार पर एक ट्रक को रोका गया। ट्रक की जब तलाशी ली गई तो उसमें 97 कार्टन विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गईं। पूछताछ में ट्रक चालक व खलासी ने बताया कि दिल्ली के गुड़गावा से शराब लेकर सीवान जा रहे थे। एसपी ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। वहीं शराब किसने मंगाई थी व किसने भेजी थी। पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है।