गोपालगंज:– झोपड़ी में लगी आग, हजारो की सम्पति जल हुई खाक।

गोपालगंज:– जिले के मांझा थाना क्षेत्र के बरगछिया गांव के राज कुमार राम राधेश्याम के झोपड़ी में अचानक आग लग जाने से झोपड़ी में रखे गेहू और एक हजार रुपया जल कर खाक हो गया ग्रमीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया घटना की जांच अंचल पदाधिकारी आदित्य कुमार दास कर रहे है।