अमन सिन्हा
गोपालगंज:– शनिवार की रात्रि स्थानीय थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव में एक ही रात में तीन घरो में चोरो ने चोरी कर लाखो की सम्पति उड़ाई फूल महमद शनिवार की रात में भोजन कर अपने परिवार के साथ सो गए जब सुबह उठे तो देखे की सभी कमरे और बक्सा का ताला टूटा देख तथा विखडे समान को देख होश उड़ने लगे बक्शा में रखे जेवर और 10 नगद रुपया गायब था करीब ढाई लाख के जेवर गायब थे पीछे के चाह दिवारी से घर मे घुस कर चोरी का दिए अंजाम वही एल आ सी एजेंट तेज प्रताप के घर के पीछे से चोरो ने घुस कर 12 हजार नगद और 55 हजार के जेवर चोरी कर फरार हो गया सुबह घर वाले उठ कर देखे तो कमरा का ताला टूटा हुआ है बक्शा में रखे जेवर और रुपया गायब था वही दूसरी तरफ जीरा चौधरी क घर के पीछे बनाये गए शौचालय पर चढ़कर घर मे चोर घुसकर सारे परिवार को बंधक बना कर बक्सा के तोड़ कर मात्र बक्सा में रखे कपड़े चोरो के हाथ लगे जिसे ले जाकर खेत में फेंक दिए सुबह जा कर घर वालो ने खेत से कपड़े को लाये और घटना की सूचना पुलिस को दिए घटना स्थल पर पहुच कर पुलिस ने घटना की जांच कर चोरी का अंजाम देने वालो की तलाश में पुलिस लगी हुई है एक सप्ताह के अंदर चार घरो में हुई चोरी पुलिस को चोरी के अंजाम देने वाले नही लगे है हाथ एक सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अब्दुल गफूर के घर के दरवाजे को तोड़ चोरो ने मोटर कपड़ा बर्तन सहित हजारो के चोरी कर फरार हो गए जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है तब तक चोरो ने पुलिस को चुनौती देते हुए एकही रात में तीन घरो में चोरी कर लाखो रुपये की सम्पति चोरी कर फरार हो गए।
घटना का पता ना ही घरवालो को चल सका और ना ही पुलिस को।
क्या कहते थाना प्रभारी:-
घटना की सूचना मिलते ही घटना की तहकीकात की जा रही है घटनाः के अंजाम देने की तलाश की जा रही है जल्द ही घटना की अंजाम देने वालो को किया जाएगा गिरफ्तार।