गोपालगंज:— जिले के सिधवलिया प्रखंड के गोविंद दास उच्च विद्यालय के प्रांगण में रसोइया संघ की बैठक की गई।जिसकी अध्यक्षता रसोइया संघ के जिलाध्यक्ष फौदार राम ने किया।बैठक में रसोइया संघ के सभी सदस्यों द्वारा सरकार से इस पद पर सभी लोगों का स्थायी नियुक्ति कर वेतनमान देने की मांग की गई।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि विद्यालय में खाना बनाने से लेकर बच्चों को खिलाने तथा बर्तन को साफ करने आदि कार्यो में दिनभर का समय लग जाता है।इस स्थिति में सरकार द्वारा जो मेहनताना दिया जाता है वह कतई वाजिब नही है।सरकार द्वारा कार्य के अनुरूप वेतन की मांग संघ द्वारा की गई।जिससे उसका भरण पोषण सही ढंग से हो सके।वही जिलाध्यक्ष द्वारा सभी को एकजुट होकर सरकार से अपने मांग मजबूती के साथ रखने का आह्वान किया।मौके पर रसोइया संघ के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, रसोइया चम्पा देवी,माया देवी,शिला देवी,घरभरणी कुँवर,आसमहम्मद मियां, बच्चा पांडेय,राजकिशोर प्रसाद आदि मौजूद थे।