गोपालगंज:– गिरफ्तार दो चोर भेजे गये न्यायिक हिरासत 

गोपालगंज:–जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में चोरी करने गए चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया । पकड़े गए दोनों चोर चैनपुर गांव के टोला शीतलपुर के निवासी बताए जाते हैं । बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि परसौनी गांव के दुर्गेश उर्फ टुनटुन तिवारी के घर उपरोक्त दोनों चोर चोरी के नियत से घर में घुस गए ।इसी बीच घर के बगल में हो रहे कीर्तन में किसी ने इसकी सूचना दे दी ,जब तक ग्रामीण वहां पहुंचे तब तक दोनों चोर पीछे सामान लेकर भाग निकले । इसी बीच थाना प्रभारी खालिद अख्तर को सूचना मिली तो वे अपने एएसआई हरेन्द्र तिवारी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों में शामिल लाली नट तथा विनोद नट को गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ के बाद संबंधित कांड में प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार की सुबह उन्हें गोपालगंज जिला कारागार भेज दिया ।पकड़े गए दोनों चोर चैनपुर गांव के टोला शीतलपुर के निवासी बताए जाते हैं ।