अमन सिन्हा
गोनालगंज:– जिले के मांझा थाना क्षेत्र के भड़कुईया गांव के एक गन्ने के खेत से लावारिश अवस्था मे एक बाइक बरामद की गयी। बताया जाता है कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भड़कुईया गांव के ग्रामीण अपने खेत मे फसल देखने गए थे। तभी अचानक देखा कि एक बाइक गन्ने खेत में छिपाकर रखी गयी है जिसकी सूचना किसी ग्रामीण ने मांझा उपप्रमुख ब्रजभूषण यादव उर्फ मुन्ना तथा मांझा थानाध्यक्ष मनीष कुमार को दी। उक्त सूचना पर मांझा थानाध्यक्ष भड़कुईया गांव में उक्त गन्ने के खेत मे दलबल के साथ पहुंचे और उक्त बाइके को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक मधुसरेया गांव के रहनेवाले बलिस्टर यादव की बताई जा रही है। बाइक चोरी होने की सूचना बाइक मालिक के द्वारा थाना को सूचना नहीं दी गयी थी। बाइक मालिक को थाना बुलाया गया है और पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।