गोपालगंज:– अपराधी को गिरफ्तार करने गए मांझा थानाध्यक्ष पर कुख्यात अपराधी ने थानाध्यक्ष पर गोली चला दी। बताया जाता है कि गुरुवार को थानाध्यक्ष मनीष कुमार को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी धनंजय मिश्रा व उसके कुछ साथी किसी घटना को अंजाम देने जा रहे है। तभी उक्त सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार दल बल के साथ मांझा थाना क्षेत्र के छतौली गांव के समीप पहुंचे तो वहां मौजूद कुख्यात धनंजय मिश्रा ने थानाध्यक्ष पर गोली चला दी। जैसे वह कुख्यात अपराधी ने गोली फायर की, तब थानाध्यक्ष तुरन्त जमीन पर लेट गए। जिससे उनको गोली छू नही पायी। वहीं उन्होंने अपने साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए कुख्यात धनंजय मिश्रा को पुलिस बल चारो तरफ से घेर लिया, और गिरफ्तार कर लिया गया।
दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुका है धनंजय मिश्रा
हत्या लूट डकैती, फिरौती जैसे दर्जनों मामले को अंजाम दे चुका है। जिसको लेकर पुलिस को काफी दिनों से तलाश कर रही थी। हालांकि उसके और साथी की तलाश पुलिस कर रही है।
कुख्यात अपराधी के पास से पुलिस ने किया बरामद
एक देसी कट्टा एक पिस्टल तथा तीन करतूस मोबाइल घड़ी एक बाइक बरामद की गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार मांझा थाना क्षेत्र के सिपाहखास के मुखिया दीपक गिरी से दस हजार रुपये की रंगदारी मांगने तथा नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी को पकड़ने के लिए की जा रही लगातार छापेमारी से भयभीत अपराधी ने पंचायत समिति सदस्य कुसुम देवी के पति हरि ओम से अपराधी पंचायती करा कर दीपक गिरी से दर्ज प्राथमिकी को सुलह कराना चाह रहा था। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अपराधी सिपाहखास पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के दरवाजे के आसपास में घूम रहा है । जिसकी सूचना मिलते हैं थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ गुरुवार की सुबह चारों तरफ से कुख्यात अपराधी को घेर लिया । पुलिस से घिरे अपराधी ने बच निकलने के लिए थानाध्यक्ष पर फायर कर दिया।गोली चलते हैं थानाध्यक्ष जमीन पर गिर पड़े जिससे बाल बाल उनकी जान बच पायी। अपराधी के निशानदेही पर संदेहास्पद स्थिति में बीडीसी के पति हरि ओम, बीडीसी के देवर ओम प्रकाश, धर्मपरसा के रंजीत गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार अपराधी पर इसी थाना क्षेत्र सहलादपुर के भट्ठी मालिक उपेंद्र तिवारी को गोली मारकर हत्या करने सहित बड़हरिया बरौली कुचायकोट सहित जिले के कई थानों में डकैती लूट हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं। कुख्यात के गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बड़ी राहत मिली है।