गोपालगंज:– किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का हुआ आयोजन

गोपालगंज:– जिले के कटेया प्रखण्ड क्षेत्र मे शनिवार को कृषि कार्यालय कटेया के ई किसान भवन के प्रांगण में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे की अध्यक्षता में प्रखंड कृषि पदाधिकारी कटेया धर्मपाल ओझा द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन कराया गया। जिसमें शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक सिधवनिया शाखा प्रबंधक उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक , बिहार ग्रामीण बैंक कटेया, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भागीपटी गोरा बैंक ने भाग लिया। आयोजित शिविर में कृषि समन्वयक आशुतोष कुमार सिंह आनंद कुमार राय किसान सलाहकार नागेंद्र प्रसाद शर्मा भी उपस्थित रहे शिविर में आए हुए कृषक बंधुओं से 22 आवेदन सृजित करके संबंधित बैंक को केसीसी निर्गत करने हेतु हस्त गत कराया गया।