गोपालगंज:– जिले के मांझागढ़ सेन्ट जाॅन्स एकेडमी के प्रधानाध्यापक जीजू थोमस के द्वारा विद्यालय के मैदान मे एच् आई बी (एड्स) की जानकारी एवम बचाव के बारे मे बच्चों को अवगत कराया गया और रैली निकाली गई विद्यालय के आसपास के गांव पुरानिबाजार लँगटुहटा नई बाजार बोलबम चैक रैली के द्वारा आम जनता को एड्स से बचने का संदेश दिया गया। इस विद्यालय के सभी शिक्षक एवम छात्र उपस्थित रहे।