गोपालगंज:– अरुण सिंह की हत्याकांड मे दर्ज हुई प्राथमिकी , मृतक के भाई ने पांच लोगो के विरूद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी 

* मृतक के पांच दोस्तो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज 
* आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दर्जनों जगहों पुलिस की छापेमारी।


गोपालगंज:– जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बदरजिमी वार्ड नंबर 16 निवासी अरुण सिंह को घर से बुलाकर हत्या किए जाने की घटना में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृत युवक के भाई विशाल सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपित की धर पकड़ के लिए छापेमारी में लग गई है। लेकिन सभी आरोपित घर छोड़कर फरार बताए जाते हैं।पुलिस सूत्रों ने बताया कि बदरजिमी वार्ड नंबर 16 के निवासी अरुण सिंह अपने ही मोहल्ले के पांच दोस्तों के बुलाने पर घर से उनके साथ निकले थे। काफी समय बीतने के बाद भी जब वे घर नहीं लौटे तो उनकी परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद भी अरुण सिंह के बारे में कोई भी सुराग परिवार के लोगों को नहीं मिला। परिजन अभी उनकी खोजबीन कर रही रहे थे कि अरुण सिंह का शव पास स्थित गेहूं के खेत में पड़ा मिला। इस संबंध में विशाल सिंह के बयान पर मीरगंज थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में मीरगंज वार्ड नंबर 16 बदरजिमी निवासी मिथिलेश सहनी, बृजेश उर्फ वीरेश सहनी, नंदलाल सहनी तथा मनोज साह के अलावा उचकागांव थाना के बदरजिमी बाजार निवासी खुरशिद खान को नामजद आरोपित बनाया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मीरगंज थाने की पुलिस ने उनकी तलाश के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की है लेकिन कहीं भी पुलिस को आरोपित लोगों का सुराग नहीं मिला है।