गोपालगंज:- अपराधी को दिनदहाड़े उसके दरवाजे पर ही अपराधियों नें मारी गोली।

* चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने किया गोरखपुर रेफर

* घायल अपराधी पर विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज

गोपालगंज:– जिले के भोरे थाना क्षेत्र के कवलरहीं गांव में बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक अपराधी को दिन-दहाड़े उसके दरवाजे पर ही गोली मार दी।इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल भोरे लाया गया,जहां से डॉक्टरों ने उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए गोरखपुर कर दिया। बताया जाता है कि थाने के कवलरहीं गांव का निवासी और आधा दर्जन से अधिक मामलों का आरोपित भरत शाह शनिवार की सुबह अपने घर में था। इसी बीच सुबह के दस बजे के करीब एक पल्सर मोटर साइकिल पर सवार तीन अपराधी पहुंचे। एक अपराधी बाइक पर ही खड़ा रहा, जबकि दो अपराधी बाइक से नीचे उतर कर दरवाजे के पास जाकर उसे बुलाने लगे। जैसे ही वह बाहर आया, अपराधियों ने गोली मार दी। उसे पेट में दो गोली लगी है। इसके बाद तीनों अपराधी बाइक से दक्षिण दिशा की तरफ भाग गए। उसके बाद स्थानीय लोग तत्काल उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे लेकर गए,जहां उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया,जहां वह जीवन और मौत से जूझ रहा है।उसपर हत्या, लूट और दुष्कर्म सहित आधा दर्जन मामले बिभिन्न थानों में दर्ज हैं।अभी वह सभी केसों में जमानत पर चल रहा है।पुलिस को दिए बयान में भरत सिंह ने डूमर गांव के वीरेंद्र सिंह पर गोली मरवाने का की आशंका व्यक्त की है।उसने पुलिस को बताया है कि जमीन संबंधित विवाद चल रहा था जिसके लिए उसने घटना को अंजाम दिलवाया। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।