गोपालगंज:– गंडक नदी के रास्ते यूपी से भारी मात्रा में शराब लेकर बेतिया जाने की सूचना पर विशंभरपुर पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में ईएसआई छोटेलाल पासवान जनार्दन राय राजेश कुमार चटर्जी श्री भगवान सिंह विनोद शाह काफी संख्या में पुलिस बल की टीम नाव से गंडक नदी में भीषण छापेमारी की थाना अध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया सी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की धंधेबाज भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश के अहिरौली दान से गंडक नदी के रास्ते शराब लेकर बेतिया जा रहा है पुलिस को सूचना मिलते ही कार्यवाई करते हुए विशम्भपुर पुलिस ने विशंभरपुर काला मटिहनीया के समीप नदी में नाव के सहारे छापेमारी की जा रही हैं समाचार लिखे जाने तक अभी भी छापेमारी जारी था।