जनादेश एक्स्प्रेस, देहरादूनः धामी सरकार ने चारधाम यात्रा के दौरान गंगोत्री और यमुनोत्री में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब यहां बिना QR कोड वाली प्लास्टिक की पानी की बोतल, चिप्स के रैपर और ऐसी अन्य चीजों पर प्रतिबंध है। इन उत्पादों की बोतलों और रैपर की रिसाइक्लिंग के लिए QR कोड का इस्तेमाल किया जाएगा। यात्रियों को वापस करने पर 10 रुपये प्रति बोतल और नमकीन चिप्स के पैकेट लौटाने पर 2 रुपये प्रति पैकेट मिलेंगे।
बड़कोट के SDM जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशासन और रिसाइकल करने वाली कंपनी, व्यापारियों की मदद से पानी, कोल्ड ड्रिंक, तेल आदि की प्लास्टिक बोतल और नमकीन और चिप्स के रैपर पर QR कोड लगाएंगे। बोतलों पर 10 रुपये का QR कोड और रैपर पर दो रुपये का QR कोड लगेगा। इस्तेमाल के बाद खाली बोतलें और रैपर वापस करने पर लोगों को यह पैसा दिया जाएगा।
स्वच्छता के प्रति प्रातबद्ध धामी सरकार कि इस कदम को जितनी तारीफ कि जाए कम है। सरकार कि इस प्रयास को केवल चार धाम यात्रा तक सीमित न करके पूरे राज्य में अंमल करना चाहिय।
स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध धामी सरकार के इस कदम की जितनी तारीफ की जाए कम है। सरकार को चाहिए इस प्रयास को केवल चार धाम यात्रा तक ही सीमित न रखकर पूरे प्रदेश में लागू किया जाना चाहिए।