
जनादेश/नगरा : खैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ककढिया मठिया मुख्य सड़क पर भानु ईंट उधोग के समीप सोमवार की सुबह लगभग सात बजे सुनसान जगह का फायदा उठाते हुए अपराधी ने मोबाइल छिन लिया। बताते चले कि छात्रा खैरा पढ़ने फैक्ट कोचिंग में कम्प्यूटर करने आ रही थी।छात्रा से घात लगाए पहले से बैठे बाइक सवार दो अपराधी ने इस घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गये।प्राप्त जानकारी अनुसार कोचिंग सेंटर पढ़ने जा रही छात्रा से सोमवार को बाइक सवार अपराधी ने साइकिल से कोचिंग जा रही छात्रा की बैग छीनकर भाग गए।छात्रा की उक्त बैग में सैमसंग मोबाइल J6 एवं पढ़ने की कॉपी किताब शामिल है।वहीं घटना के बाद छात्रा के परिजन ककड़ियाँ गांव निवासी कमलेश्वर गिरी ने खैरा थाना में लिखित आवेदन दिया है।इस माममें में खैरा थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है जांच पड़ताल किया जा रहा है।