परसा।अपराधियों ने परसा-भेल्दी मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर शाम परसा मथुरा के समीप घर से महज कुछ दूरी पर 55 वर्षीय व्यक्ति से अपराधियों ने रुपए लूटे एवं गोली मारकर लहूलुहान कर दी।

जख्मी व्यक्ति की उपचार के दौरान मध्य रात्रि पीएमसीएच में उपचार के दौरान हुई मौत।मृत्तक परसा थानाक्षेत्र के शोभे परसा निवासी जंग बहादुर सिंह उर्फ जंघा सिंह थे।सूचना मिलते ही पुलिस छापेमारी में जुटी।परिजनों में मची चीख-चीत्कार।
रिपोर्ट – दीपक कुमार सिंह, परसा