कोलकाता, 17 जनवरी (जनादेश एक्सप्रेस) | यहां गुरुवार को फुटपाथ पर बैठे लोगों को एक कार सवार ने टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि उत्तम दास (40) की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि वे वाहन की पहचान के लिए भूपेन बोस एवेन्यू के सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच कर रहे हैं। यहां रात लगभग एक बजे दुर्घटना घटी थी।