जलालपुर – केसीसी लोन करने के एवज में बिचौलिए द्वारा रिश्वत मांंगने के आरोप की जाँच करने दो सदस्यीय जांच टीम गुरुवार को ग्रामीण बैक कोपा पहुंची।टीम में कोहड़ा बाजार शाखा के शाखा प्रबंधक अरुण कुमार ने कोपा के बनकटा के एक ब्यक्ति द्वारा किए गए लिखित शिकायत की जांच करने आए थे। शिकायत ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक मुजफ्फरपुर के यहां की गई थी। जीएम की ओर से ही जांच टीम गठित की गई थी। शिकायत आवेदन में आरोप लगाया गया था कि पिछले जनवरी से ही मेरा केसीसी का आवेदन बैंक में दिया गया था। इसी बीच एक बिचौलिया ने एक माह पूर्व आवेदक के घर जाकर केसीसी के एवज में रुपये की मांग की।गुरुवार को जांच टीम ने आवेदक बनकटा गांव के अखिलेश कुमार को बुलाकर बैंक में ही पूछताछ की।जांच टीम अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को सौपेंगी।

वही इस संबंध में ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि लोन का आवेदन हमारे पास आया था।हम अपने कार्य काल मे किसी भी प्रकार का लोन नही दिए है।बैंक में पहले से बहुत ज्यादा लोन दूसरे शाखा प्रबधक द्वारा किया गया है उसी का रिकभरी चल रहा है।जो भी लोन हुआ है।पूर्ब के शाखा प्रबधक द्वारा किया गया है।आवेदक के पास कौन गया था। इसका कोई हमको जानकारी नही है।
शाखा प्रबंधक,शिवपूजन प्रसाद