कंचनपुर मेले में दंगल का आयोजन,पहलवानों ने दिखाया दम

निधि द्विवेदी 

गोपालगंज:– जिले के कटेया प्रखंड के कंचनपुर मेले में शुक्रवार की शाम दंगल का आयोजन किया गया.दंगल में शामिल होने यूपी व बिहार सहित कई राज्यों से पहलवान पहुंचे थे.दंगल शुरू होते ही काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ जमा हो गयी.संत पदम दास जी महाराज के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.दंगल में गोरखपुर से पहुंचे भोलू पहलवान व मिथिलेश पहलवान,मुस्ताक पहलवान,वाराणसी के मकसूद पहलवान,देवरिया के राजू पहलवान,मुसेहरी के छोटू पहलवान काफी चर्चा में रहे.इन सभी पहलवानों ने बेहतर प्रदर्शन किया.इनके अलावा काला पहलवान,सोनू पहलवान,इमरान पहलवान,इरफान पहलवान आदि ने भी दंगल में दम दिखाया.नेशार व गुड्डू पहलवान निर्णायक की भूमिका में थे.चार घंटों तक कार्यक्रम चला.दंगल में शुरू से अंत तक दर्शक जमे रहे.दंगल की समाप्ति के बाद आयोजन समिति द्वारा सभी पहलवानों को पुरस्कृत किया गया.मौके पर पूर्व मुखिया रवींद्र मिश्र,हरिलाल यादव,धर्मनाथ यादव,योगेश गुप्ता,अनिल यादव,आशुतोष पांडेय,हरिहर चौधरी,बबलू कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *