पानापुर (सारण)शनिवार को सारण एस पी हरिकिशोर राय ने स्थानीय थाने का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सभी फाइलों तथा सभी मुकदमों की अद्यतन स्थिति की समिक्षा की।शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन धोबवल में रात्रि गस्ती कर रही थी।तभी उनकी नजर दो बाईक सवार युवकों पर पड़ी।पुलिस को देखते हीं दोनो बाईक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर लोडेड सिक्सर तथा बाईक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया ।जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा।

गिरफ्तार युवक राजीव कुमार मांझी उर्फ गोपाल तथा भागने वाला युवक पंकज राय बताया जाता है ।गिरफ्तार युवक को एस पी हरिकिशोर राय के समक्ष पेश किया गया तथा उसी समय कमान काटकर जेल भेज दिया गया ।एस पी हरिकिशोर राय कहा ने कि अपराधी शायद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।थानाक्षेत्र में इस तरह की अपराधिक गतिविधियों से आम लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है ।