ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा- खाई में गिरी कार

जनादेश/ऋषिकेश: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात बड़ा हादसा हो गया। आपको बता दें कि यह हादसा तपोवन के समीप हुआ। बुधवार की मध्य रात्रि में एक कार खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची और अंधेरे में टार्च के जरिये रेस्क्यू कर तीन व्यक्तियों को खाई से निकालकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।

मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बुधवार की रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि तब उनके पास करीब 100 मीटर गहरी खाई में एक कार गिर गई है। एक घायल को पैदल व दो अन्य को रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक लाया गया, दो लोग गंभीर अवस्था में मिले। सभी को 108 के माध्यम से ऋषिकेश अस्पताल भिजवाया गया।

गौरतलब है कि तीनो व्यक्ति ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे। अचानक इनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में चली गई थी। रेसक्यू टीम में निरीक्षक कविन्द्र सजवाण, हेड कांस्‍टेबल दरमान सिंह, किशोर कुमार, मातबर सिंह, पंकज बिष्ट, मनमोहन सिंह, सुमित तोमर, पेरामेडिक्स अमित कुमार शामिल रहे।