सीवान ।इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। इसके लिए सीवान शहर व महाराजगंज में 32 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को चप्पल पहन कर जाना होगा। किसी भी हालत में परीक्षार्थियों को जूते व मोजे पहन कर जाने की अनुमति नहीं दी गई । परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी शहर पहुंच चुके हैं। कोई अपने रिश्तेदार के यहां ठहरा हुआ है तो कोई किराए पर रूम लेकर ठहरा है। परीक्षार्थियों आने-जाने का लोकेशन लेते रहे ताकि, वे किस तरह वे केन्द्रों पर जल्दी पहुंच जाएं परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त होगी। इसके लिए डीएम रंजीता व एसपी नवीन चन्द्र झा ने सभी केन्द्राधीक्षकों, अफसर व पुलिस अफसरों को संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। चेतावनी दी है कि परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी होने पर कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि नकल करने वाले परीक्षार्थियों की खैर नहीं होगी, ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित होंगे और जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी भी होगी। इधर परीक्षा हॉल मे प्रवेश के पहले ही केन्द्रों पर पूरी तरह सर्च की जाएगी। इसके बाद ही अंदर जाने की अनुमति होगी।
परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए 32 केंद्र, नकल करनेवालों पर रहेगी अफसरों की नजर
*घेरा बनाकर की जा रही है महिला परीक्षार्थियों की जांच*
सभी केंद्रों पर महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए घेरा बनाया गया है और वहीं पर उनकी तलाशी ली जा रही थी । वहां पर किसी भी हालत में पुरुष नहीं जाने दिया जा रहा था । परीक्षा हॉल में मोबाइल व अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स सामान ले जाने पर रोक है । पहली पाली के लिए परीक्षार्थियों का प्रवेश केंद्र में सुबह 9:20 बजे तक व दूसरी पाली के लिए दोपहर 1:35 बजे तक कराने का निर्देश डीईओ ने जारी किया है। केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा धारा 144 लागू कर दी गई है। इसलिए इसके अंदर परीक्षार्थी व कर्मियों को छोड़कर अन्य दूसरा नहीं जाएंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 बजे से लेकर शाम 5 बजे चल होगी।
*परीक्षा से जुड़े कर्मचारियों को दिए गये आई कार्ड*
परीक्षा हॉल भी परीक्षार्थियों की तलाशी वीक्षक लेंगे। परीक्षा पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। ताकि, नकल करने वाले पर पूरी तरह नकेल कसा जा सके। इसके अलावा वीडियो कैमरा भी नजर रहेगी। इधर सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा कार्य में जुड़े कर्मियों की पहचान पत्र जारी करें।
*जाम की भी समस्या उत्पन्न हो गई*
इंटर परीक्षा को लेकर आज से शहर में जाम की भी समस्या गंभीर हो गई । हालांकि जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी आवश्यक निर्देश जारी किया गया है। शहर में ऐसे भी जाम लगा रहता है। लेकिन, परीक्षार्थियों के शहर में उमड़ने की वजह से जाम की समस्या और बढ़ गई । इससे परीक्षार्थियों को भी इससे जूझना पड़ रहा है। इस वजह से परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए केन्द्रों के लिए अपने घरों से कुछ देर पहले ही निकल गये थे ,ताकि जाम में भी फंसने से परीक्षा केंद्रों पर जाने में लेट नहीं हो सके।
सीसीटीवी कैमरे से हो रही है निगरानी
32 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो गई है । इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। जूते व मोजे पहन कर परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में नहीं जाने दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को चप्पल पहन कर जाना होगा।
*सिवान अनुमंडल में बनाये गये परीक्षा केन्द्र*
डीएवी पीजी कॉलेज सिवान।
जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज सिवान।
दरोगा राय डिग्री कॉलेज सिवान।
दरोगा राय इंटर कॉलेज सिवान।
प्रभावती देवी महिला कॉलेज सिवान
वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज सिवान।
राजवंशी देवी बालिका हाई स्कूल सिवान।
इस्लामिया हाई स्कूल।
डीएवी हाई स्कूल।
महवीरी सरस्वती विद्या मंदिर महादेवा ।
महवीरी सरस्वती विद्या मंदिर मखदुमसराय।
डीवीएम पब्लिक स्कूल।
राजदेव सिंह कॉलेज।
जीडीके हाई स्कूल रसीद चक।
सघंमित्रा पब्लिक स्कूल।
विधा भवन महिला कॉलेज सिवान।
डीएवी पब्लिक स्कूल कधवारा।
डीएवी पब्लिक स्कूल गौशाला रोड।
आर्य कन्या हाई स्कूल।
डान बास्को वैशाखी।
ब्रज किशोर हाई स्कूल श्रीनगर।
डायट सिवान।
इमानुएल मिशन हाई स्कूल।
जेडए इस्लामिया इंटर कॉलेज।
राजा सिंह कॉलेज सिवान।