छपरा
प्रखंड के गवन्द्री ब्रह्मस्थान परिसर में आयोजित श्रीविष्णु महायज्ञ में सोमवार को दो युवतियों द्वारा लगातार 12 घण्टे तक यज्ञशाला पंडाल की परिक्रमा करना आस्था के प्रति मिशाल पेश कर रहा है। युवती मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही गाँव निवासी मनोज महतो की पुत्री मनोरमा कुमारी एवम तरैया थाना क्षेत्र फेनहारा गांव निवासी जवाहर महतो की पुत्री निभा कुमारी हैं।जो धर्म मे आस्था रखते हुये 12 घण्टे का परिक्रमा की शपथ लेकर परिक्रमा कर रही है।दोनो सुबह 09 बजे से रात्री 09 बजे तक परिक्रमा कर करेगी।प्राथमिक चिकित्सा सहयोग समिति के चिकित्सक उक्त युवतियों की देख रेख कर रहे है। स्थानीय मुखिया संजीव कुमार सिंह ने दोनो युवतियों को परिक्रमा करने के पहले सम्मानित किया।
निशुल्क उपचार केंद्र का उद्घाटन
श्रीविष्णु महायज्ञ में आये श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सम्बंधी देख रेख के लिये सोमवार को मेले में प्राथमिक चिकित्सा सहयोग समिति के शिविर का उद्घाटन फीता काटकर स्थानीय मुखिया संजीव कुमार सिंह ने किया।उक्त मौके पर समिति की सचिव डॉ. मनोज पंडित, डॉ.राम प्रवेश राय, डॉ. शम्भू नाथ सिंह व अन्य उपस्थित थे।

नौ दिनों तक यज्ञ में होगा सीताराम का जाप
श्री विष्णु महायज्ञ में नौ दिनों तक लगातार सीताराम का जाप किया जा रहा है।अखण्ड अष्टयाम की तरह लगातार नौ दिनों तक अर्थात 216 घंटे तक जाप चलेगा।